Friday , April 26 2024
Breaking News

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त तक, कई बिलों को पेश कर सकती है सरकार

Share this

दिल्ली. संसद के मानसून सत्र की तारीखों की घोषणा हो गई है. संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा. जानकारी के अनुसार संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान मोदी सरकार कई बिल पास कराने की कोशिश करेगी.

संसद का यह मानसून सत्र खास रहने वाला है क्योंकि 18 जुलाई को ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान है. संसद का यह मानसून सत्र 17 दिनों तक चलेगा, क्योंकि 18 जुलाई से 12 अगस्त के बीच कुल 17 कार्यदिवस पड़ रहे हैं. इस सत्र में सरकार कई बिलों को सदन में पेश कर सकती है. इनमें बजट सत्र के समय संसदीय समिति के पास भेजे गए 4 बिल भी शामिल हैं.

वहीं संसद के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय की राहुल और सोनिया पर कार्रवाई, अग्निपथ योजना, महाराष्ट्र सियासी संकट, महंगाई, बेरोजगारी और अन्य अहम मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकते हैं.

Share this
Translate »