Tuesday , November 5 2024
Breaking News

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला,43 सैनिकों की मौत

Share this
दिल्लीः अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में एक सैन्य शिविर पर तालिबान के हमले में कम से कम 43 सैनिकों की मौत हो गयी. रक्षा मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी. प्रवक्ता दौलत वजीर ने बताया कि कल की इस घटना में दो आत्मघाती कार बम विस्फोट हुए जिसके बाद घंटों मुठभेड़ चली. उन्होंने बताया कि नौ अन्य सैनिक घायल हो गए तथा छह लापता हैं.
उन्होंने कहा कि इस घटना में 10 हमलावर मारे गए हैं. तालिबान ने एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है अमेरिका और नाटो बलों ने 2014 के अंत में अपना युद्धक मिशन औपचारिक रूप से बंद कर दिया था. इसके बाद अफगान बलों को तालिबान का सामना करना पड़ रहा है जो फिर से मजबूत हुआ है.
Dear Sir/Madam,
Share this
Translate »