दिल्लीः अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में एक सैन्य शिविर पर तालिबान के हमले में कम से कम 43 सैनिकों की मौत हो गयी. रक्षा मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी. प्रवक्ता दौलत वजीर ने बताया कि कल की इस घटना में दो आत्मघाती कार बम विस्फोट हुए जिसके बाद घंटों मुठभेड़ चली. उन्होंने बताया कि नौ अन्य सैनिक घायल हो गए तथा छह लापता हैं.
उन्होंने कहा कि इस घटना में 10 हमलावर मारे गए हैं. तालिबान ने एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है अमेरिका और नाटो बलों ने 2014 के अंत में अपना युद्धक मिशन औपचारिक रूप से बंद कर दिया था. इसके बाद अफगान बलों को तालिबान का सामना करना पड़ रहा है जो फिर से मजबूत हुआ है.
Dear Sir/Madam,
Disha News India Hindi News Portal