लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. यूपी सरकार ने शनिवार को बिजली की नई दरें जारी की है. सरकार ने 7 रुपए का स्लैब वापस ले लिया है. नई दरों के मुताबिक 300 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च करने पर अधिकतम साढ़े 6 रुपए दर होगी. 151 से 300 यूनिट तक 6 रुपए, 101 से 150 यूनिट तक साढ़े 5 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी. शून्य से 100 यूनिट तक 5 रुपए प्रति यूनिट की बिजली मिलेगी. घरेलू बीपीएल बिजली 3 रुपए प्रति यूनिट की दर से मिलेगी. दूसरा महत्वपूर्ण फैसला यह किया गया कि शहरी घरेलू उपभोक्ता के लिए अधिकतम 7 रुपए के स्लैब को खत्म कर दिया गया है. एक तरह से साढ़े 6 रुपए से ऊपर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को नई बिजली दरें
150 यूनिट तक 5 50 पैसे प्रति यूनिट
151 से 300 यूनिट तक 5.50 पैसे प्रति यूनिट
301 से 500 यूनिट तक 6 रुपए प्रति यूनिट
500 से ऊपर यूनिट पर 6.50 पैसे प्रति यूनिट
शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 3 रुपए के हिसाब से चार्ज होगा
यूपी के ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नई बिजली दरें
100 यूनिट तक 3.35 पैसे प्रति यूनिट
101 से 150 यूनिट तक 3.35 पैसे प्रति यूनिट
151 से 300 तक 5 रुपए प्रति यूनिट
300 से ऊपर 5.50 पैसे प्रति यूनिट
ग्रामीण घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज होगा
ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ता अभी तक छह रुपए अधिकतम देते थे अब वे 5.50 रुपए से अधिक नहीं चुकाएंगे. इसके अलावा नोएडा पॉवर कंपनी क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा में दरों में 10 फीसदी की कटौती की गई है. कंपनी पर सरप्लस निकल रहा था. 5 लाख उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा.
Disha News India Hindi News Portal