Saturday , April 27 2024
Breaking News

असम में बड़ी साजिश नाकाम, बांग्लादेशी आतंकी संगठन के 12 जिहादी गिरफ्तार

Share this

गुवाहाटी. असम पुलिस ने आज बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़ करते हुए बांग्लादेश के आतंकी संगठन अंसारुल इस्लाम से जुड़े 12 जिहादियों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही असम पुलिस ने एक स्लीपर सेल का भी भंडाफोड़ किया था. वह बांग्लादेशी आतंकी को अपने घर में पनाह दे रहा था.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने कई जगहों पर आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ किया है. ऑपरेशन अब भी जारी है. बताया जा रहा है कि अंसारुल इस्लाम आतंकी संगठन की जड़ें कई देशों में फैली हुई हैं. हाल ही में रिपोर्ट में कहा गया था कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा से भारत में घुसकर आतंकी भारत के अलग-अलग राज्यों तक पहुंचते हैं. कई बार आतंकी संगठन इस तरह के प्रयास कर चुके हैं, लेकिन एजेंसियों की सख्ती की वजह से उनके इरादे कामयाब नहीं हो पाते.

असम के कई जिलों में पुलिस और सुरक्षाबल ऐक्टिव हैं. खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की जाती है. आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच सालों में 2021 में बांग्लादेश और पाकिस्तान से सबसे ज्यादा घुसपैठ हुई है. बड़ी संख्या में घुसपैठिए पकड़े भी गए हैं.

Share this
Translate »