Monday , April 7 2025
Breaking News

बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा का कनाडा में कार एक्सीडेंट, बेटी हॉस्पिटल में एडमिट

Share this

हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रंभा का कार एक्सीडेंट हो गया है। गाड़ी में उनके साथ बच्चे और नैनी भी थे। गनीमत ये रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन उनकी बेटी साशा अभी भी हॉस्पिटल में एडमिट है। उन्होंने फैंस से गुजारिश की है कि वो उनके लिए दुआ मांगे।

हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, भोजपुरी और इंग्लिश फिल्मों में काम कर चुकीं रंभा ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर की है, जो हॉस्पिटल में एडमिट है और डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं। दूसरी और तीसरी फोटो कार की है, जो हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

इस पोस्ट पर जाने-माने सिलेब्स और फैंस कॉमेंट कर Rambha और उनकी बेटी के लिए दुआ मांग रहे हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘स्कूल से बच्चों को पिक करने के बाद हमारी कार को दूसरी कार ने चौराहे पर टक्कर मार दी! बच्चों के साथ मैं और नैनी। हम सभी सुरक्षित हैं। मामूली चोटें आई हैं। मेरी नन्ही साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। प्लीज हमारे लिए प्रार्थना करें। आपकी प्रार्थना बहुत मायने रखती है।

Share this
Translate »