नई दिल्ली!थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर फरवरी माह के दौरान 2.48 फीसद रही है. जनवरी में थोक महंगाई 2.84 फीसद रही थी. दिसंबर महीने में डब्ल्यूपीआई महंगाई दर घटकर 3.58 फीसद के स्तर पर आ गई थी. वहीं नवंबर महीने में यह 3.93 फीसद रही थी. गौरतलब है कि फरवरी महीने में खुदरा महंगाई दर 4 महीने के निचले स्तर पर रही है.
सब्जियों से जुड़ी महंगाई दर ने सबसे बड़ी राहत दी है. सब्जियों से जुड़ी महंगाई दर फरवरी महीने में 40.77 फीसद से घटकर 15.26 फीसद रही है. वहीं अंडे और मांस से जुड़ी महंगाई दर 0.37 फीसद से घटकर (-)0.22 फीसद रही है. खाद्य महंगाई की अगर बात करें तो फरवरी महीने में खाद्य महंगाई दर 1.65 फीसद से घटकर 0.07 फीसद रही है. फ्यूल एवं पॉवर क्षेत्र से जड़ी महंगाई दर 4.08 फीसद से घटकर 3.81 फीसद रही है. वहीं प्राइमरी आर्टिकल से जुड़ी महंगाई दर 2.37 फीसद से घटकर 0.79 फीसद रही है. हालांकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से थोड़ी निराशा मिली है. इस सेक्टर से जुड़ी महंगाई दर 2.78 फीसद से बढ़कर 3.04 फीसद रही है.
फरवरी महीने में सीपीआई आधारित महंगाई दर 4.44 फीसद रही. यह बीते 4 महीने का निचला स्तर है. इसके 4.77 फीसद रहने का अनुमान लगाया गया था. गौरतलब है कि जनवरी महीने में सीपीआई आधारित महंगाई दर 5.07 फीसद रही थी, जबकि दिसंबर महीने में यह 5.21 फीसद रही थी.
ये डेटा केंद्रीय सांख्यिकी विभाग की ओर से जारी किया गया.
Disha News India Hindi News Portal