Monday , October 7 2024
Breaking News

काबुल धमाके में 26 की मौत, 18 घायल

Share this

काबुल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में धमाका हुआ है, जिसमें अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस धमाके में करीब 18 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं, लिहाजा मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

अफगानिस्तान अधिकारियों के मुताबिक, अली अबाद हॉस्पिटल और काबुल यूनिवर्सिटी के पास बुधवार दोपहर धमाका हुआ है। एक हमले के बाद अली अबाद हॉस्पिटल और काबुल यूनिवर्सिटी की तरफ जाने वाले सारे रास्तों को बंद कर दिया गया है।

धमाका शिया धार्मिक स्थल की ओर जाने वाली सड़क पर हुआ है। आज के दिन अफगानिस्तान में नए साल का जश्न नौरोज होता है, जिसे पारसी और शिया लोग मनाते हैं। नौरोज को ईरानी नया साल कहा जाता है।

गृह मंत्रालय के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर पैदल आया था और उसने उसने खुद को काबुल यूनिवर्सिटी के पास उड़ा लिया। फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

हालांकि, तालिबान ने कहा है कि इस धमाके में उनकी कोई भूमिका नहीं है। बता दें कि अफगानिस्तान सरकार शांति के लिए तालिबान से बात करने को राजी भी हुई है और इसमें भारत भी काबुल का साथ दे रहा है।

Share this
Translate »