Tuesday , September 10 2024
Breaking News

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल को राजनाथ, रिजीजू की शुभकामनाएं

Share this

नई दिल्ली. भारतीय ओलम्पिक संघ(आईओए) ने आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने जा रहे 222 सदस्यीय भारतीय दल के लिए गुरूवार को यहां राजधानी दिल्ली में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. भारतीय एथलीटों को राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छे प्रदर्शन की हौंसला अफकााई के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद थे जिन्होंने खिलाड़ियों और अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं.

इन राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के 222 एथलीट 15 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे. इसमें एथलेटिक्स, बैडमिटन, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, मुक्केबाजी, जिमनास्टिक, हॉकी, निशानेबाजी, स्क्वाश, टेबल टेनिस, कुश्ती और तैराकी शामिल हैं. खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए रिजीजू ने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि भारतीय दल कई पदकों के साथ आस्ट्रेलिया से लौटेगा.

Share this
Translate »