Sunday , September 8 2024
Breaking News

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस को जिताने मैं जुटेंगे 40 स्टार-प्रचारक

Share this

बेंगलुरु!  कर्नाटक में आगामी 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपने 40 स्टार-प्रचारकों की सूची तैयार करेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जी परमेश्वरा ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य की 224 सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के बारे में विस्तृत ब्यौरा लेने के लिए बैठक बुलाई गयी है तथा जिला प्रभारी मंत्रियों और पार्टी के जिलाध्यक्षों से वह सलाह लेंगे.

डॉ. परमेश्वरा ने बताया कि चयन समिति की नौ और 10 अप्रैल को बैठक होगी तथा उम्मीदवारों की सूची मंजूरी और घोषणा के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जायेगी. उन्होंने बताया कि पार्टी उम्मीदवारों की सूची 15 अप्रैल तक जारी कर दी जाएगी. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उम्मीवारों की चयन प्रक्रिया को लेकर किसी ने भी असंतोष नहीं जताया है. पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में कोई मतभेद नहीं है तथा वे सभी सत्ता बरकरार रखने के लिए मिलकर काम करेंगे.

Share this
Translate »