Tuesday , April 16 2024
Breaking News

अमित शाह की जनसभा में जमकर हंगामा, रोकना पड़ा भाषण

Share this

मैसूर!  कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही यहाँ सियासी जनसभाओं, रैलियों व दौरों का दौर शुरू हो गया है. इसी दौर के बीच मैसूर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में उस वक्त जमकर हंगामा हुआ जब वह दलित नेताओं को संबोधित कर रहे थे.  कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े की तरफ से संविधान पर की गई टिप्पणी के विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिए. जैसे ही नारे शुरू हुए अमित शाह ने भाषण बंद कर दिया और सुरक्षाबल नारे लगाने वाले लोगों को शांत करने लगे लेकिन लोग नारे लगाते रहे.

घटना के कुछ देर बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई और कार्यक्रम वापस शुरू हुआ. इससे पहले अमित शाह ने कांग्रेस शासन में दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वर्कर्स के हत्यारों को पाताल से भी ढूंढकर जेल में डालेंगे. इस दौरान शाह ने कहा कि सिद्धारमैया सरकार का अंत नजदीक है और जल्द ही बीजेपी की सरकार बनने के बाद यहां न्याय होगा. अमित शाह ने कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा, हत्याओं का जो सिलसिला चल पड़ा है उसकी मैं घोर निंदा करता हूं.

Share this
Translate »