Saturday , April 27 2024
Breaking News

मुख्य चुनाव आयुक्त 9 और 10 अप्रैल को मप्र दौरे पर रहेंगे

Share this

भोपाल!  भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत  2 दिवसीय प्रवास पर आगामी  9  और 10  अप्रैल को मध्यप्रदेश के प्रवास पर रहेंगे. वे यहां राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बोवटर लिस्ट के संबंध में चर्चा करेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार रावत 9 अप्रैल को सुबह पहुंचेंगे. वे वहां मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैंठक में वोटर लिस्ट के संबंध में चर्चा करेगें. बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी तथा चुनाव से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहेगें. रावत इसी दिन शाम को राजेन्द्र माथुर सभागार में इंदौर प्रेस क्लब के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे.

दूसरे दिन  वे रात्रि में भोपाल के लिए रवाना होगें. श्री रावत 10 अप्रैल को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ निर्वाचक नामावली की शुद्धता के संबंध में बैठक लेगें. इसके बाद दोपहर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचक नामावली की शुद्धता के संबंध में चर्चा करेगें. इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त रात्रि में नई दिल्ली लौट जाएंगे.

Share this
Translate »