Friday , April 26 2024
Breaking News

वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी

Share this

मुंबई! वित्त वर्ष 2019 के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी नजर आई है. 100 की बढ़त के साथ खुला प्रमुख सूचकांक दिन के अंत में 286 अंक चढ़कर 33255 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 98 अंकों की तेजी के साथ 10211 के स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 1.07 फीसद और स्मॉलकैप में 0.97 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्केई 0.46 फीसद की बढ़त के साथ 21550 के स्तर पर , चीन का शांघाई 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 3174 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.24 फीसद की बढ़त के साथ 30093 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 2451 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है. प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 1.07 फीसद की बढ़त के साथ 24103 के स्तर पर और एसएंडपी500 1.38 फीसद की बढ़त के साथ 2640 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है.

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो प्राइवेट बैंक को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो शेयर्स में देखने को मिल रही है. बैंक (0.11 फीसद), ऑटो (0.83 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.17 फीसद), एफएमसीजी (0.25 फीसद), आईटी (0.42 फीसद), मेटल (0.60 फीसद), फार्मा (0.75 फीसद) और रियल्टी (0.71 फीसद) की तेजी देखने को मिल रही है.

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 41 हरे निशान में और 9 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तेजी विप्रो, गेल, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प और कोल इंडिया के शेयर्स में है. वहीं, गिरावट ग्रासिम, भारती एयरटेल, बजाज फिन सर्विस, टाटा स्टील और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में है.

Share this
Translate »