Sunday , September 8 2024
Breaking News

बीजेपी स्थापना दिवस से करेंगे चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत

Share this

मुंबई! भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 6 अप्रैल को पार्टी के 38 वें स्थापना दिवस के मौके पर मुंबई में एक रैली को संबोधित करेंगे. इसे 2019 के आम चुनावों के लिए पार्टी के अभियान की औपचारिक शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र के विभिन्न भागों से पार्टी कार्यकर्ताओं के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. इसका आयोजन उपनगर बांद्रा के बांद्रा कुर्ला परिसर के एमएमआरडीए ग्राउंड में होना है. भाजपा की प्रदेश इकाई प्रमुख रावसाहेब दानवे ने आज संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शाह के अलावा, महाराष्ट्र से आने वाले केंद्रीय मंत्रियों तथा अन्य भाजपा नेता सुबह साढ़े ग्यारह बजे आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित करेंगे. भाजपा के लिए मुंबई के स्थल को लेकर एक भावनात्मक संबंध है क्योंकि पार्टी के गठन के बाद इसका पहला सम्मेलन 1980 में मुंबई में ही हुआ था.

दानवे ने कहा, भाजपा का इरादा राज्य में एक करोड़ सदस्य बनाने का है. हमारी 25 युवाओं की एक टीम है जिसमें महिलाएं, दलित, ओबीसी और आदिवासी शामिल हैं और जो राज्य के हर बूथ पर मौजूद रहेंगे. विधानसभा की हर सीट पर 315 बूथ हैं. यानी हर सीट पर बूथस्तर के कार्यकर्ताओं की कुल संख्या7500 है. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. दानवे ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को ट्रेनों, बसों और जीप से मुंबई लाने की व्यवस्था की गयी है. वर्ष 1980 के सम्मेलन का जिक्र करते हुए दानवे ने कहा कि इसमें अटल बिहारी वाजपेयी को अगला प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया गया था और इसे सच होने में कुछ वर्ष लगे. यह पूछे जाने पर कि क्या इस रैली को भाजपा के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत के रूप में देखा जा सकता है, दानवे ने जवाब दिया, हां, आप यह कह सकते हैं.

Share this
Translate »