Wednesday , October 30 2024
Breaking News

CWG 2018: मिल्खा सिंह को पीछे छोड़ा, एक भारतीय ने ही रिकार्ड तोड़ा

Share this

गोल्ड कोस्ट। मिल्खा सिंह को आख़िर कौन नहीं जानता और फलाइंग सिख के नाम से पहचाने जाने वाले मिल्खा सिंह के बनाए कई रिकार्ड आज भी कायम हैं। लेकिन उनकी तरफ से 60 साल पहले राष्ट्रमंडल खेलों में 400 मीटर रेस में बनाया रिकार्ड आस्ट्रेलिया में चल रही कॉमनवेल्थ गेम्स में एक भारतीय खिलाड़ी ने ही तोड़ दिया है।

गौरतलब है कि यह रिकार्ड अब भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद अनस याहिया ने अपने नाम कर लिया है। बता दें कि मोहम्मद अनस ने 400 मीटर रेस 45.44 सैकेंड में पूरी करते हुए इसके फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है । जबकि मिल्खा सिंह ने 1958 में मेलबॉर्न में हुई कॉमनवेल्थ गेम्स में इस दौड़ को 46.6 सेकेंड  में पूरा किया था।

भारत के लिए ख़ुशी और गर्व की बात यह है कि इस रिकार्ड को बनाया भी एक भारतीय खिलाड़ी ने और इसको तोड़ा भी एक भारतीय खिलाड़ी ने।   जहां इतने साल पुराना रिकार्ड टूटा है, वही मोहम्मद अनस याहिया ने 400 मीटर दौड़ के फ़ाइनल में दाख़िले से भारत के लिए एक ओर गोल्ड मैडल की आशा जगा दी है और ऐसा करने वाले मोहम्मद अनस दूसरे एथलीट बन गए हैं।

Share this
Translate »