Wednesday , September 11 2024
Breaking News

बिहार: कोसी नदी में नाव पलटने से 8 लोगों की मौत, 7 अन्य बचाये गये

Share this

पटना। बिहार में भागलपुर के पास कोसी नदी में नाव पलटने की खबर सामने आई है। इस हादसे में 8 लोगों की मार जाने की खबर है और सात अन्य को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया है। बता दें कि नाव में 15 लोग सवार थे।

मिली जानकारी के मुताबि जोनिया टोला नगरा के करीब 15 लोग एक छोटी देशी नौका पर सवार होकर कोसी नदी के उस पार अंधरी बिंद टोली में शादी का भोज खाने गये थे। वापस लौटने के दौरान नौका नदी में पलट गई।

इस दुर्घटना में आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि सात अन्य को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया है। बचाये गये लोगों में कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुयी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। बता दें कि ये लोग नाव में सवार होकर पूर्णिया के टोसरा भौआ परवल से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी तेज हवा की वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। जिससे नाव में सवार सभी यात्री डूब गए।

 

Share this
Translate »