Friday , March 21 2025
Breaking News

नोएडा: खेल-खेल में हुआ कुछ ऐसा हाल, दुपट्टा बना मासूम का काल

Share this

लखनऊ। बच्चों के बालसुलभ मन और उनके तरह तरह के खेल, अक्सर ही इस खेल-खेल में ही बच्चों की जान पर बन आती है और कभी कभी तो जान ही चली जाती है। ऐसा ही कुछ प्रदेश के नोएडा में एक बच्चे के साथ हुआ जब अचानक दुपट्टे से गला कस जाने के चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में सुबह खेल-खेल में एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 12 के मेट्रो अस्पताल में एक बच्ची को लाया गया है जिसकी मौत हो चुकी है।

इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मानसी (10) अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रही थी। इसी दौरान टीवी का रिमोट नहीं देने पर वह नाराज हो गई और कमरा बंद करके अकेले खेलने लगी। उसने खेल-खेल में चुन्नी को गले लपेट लिया जिसके कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share this
Translate »