Tuesday , November 5 2024
Breaking News

सवाई माधोपुर में ढोंगी बाबा ने संतान के नाम पर महिला से किया दुष्कर्म

Share this

जयपुर!  राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक और ढोंगी बाबा पकड़ में आया है. इस बाबा पर संतान के नाम पर एक महिला से दुष्कर्म का आरोप है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने दवा देने के नाम पर कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया है.

सवाई माधोपुर के बैरखंडी गांव में पिछले 6 महीने से एक शिवलाल नाम का बाबा रह रहा था. जो निसंतान लोगों को संतान होने का दावा करता था. बामनवास निवासी एक महिला अपने पति के साथ इस बाबा के पास पहुंची. बाबा ने पति को वहीं बैठा दिया और महिला को दवा देने के नाम पर अंदर ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया.

बाबा ने महिला को 6 पुड़िया दवा की दीं और दूसरे दिन वापस आने के लिए कहा. इतना ही नहीं बाबा ने महिला को धमकाया कि अगर उसने इस बारे में अपने पति को बताया तो उसका बच्चा मर जाएगा.

बाबा ने महिला को तीन दिन तक अपने पास बुलाया और दुष्कर्म किया. महिला ने दुष्कर्म की ये बात अपने पति को बताई जिसके बाद पति ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया.

Share this
Translate »