नई दिल्ली। एनआईए के हाथ आज उस बक्त एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उसने आर्मी कैम्प पर हमला करने वाले जैश-ए-मोहम्म्द के एक आतंकी को बखूबी गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने सईद मुनीर-उल-हसन कादरी 29 नवंबर 2016 को नगरोटा में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के आरोप में गिरफ्तार किया है। एनआईए ने जांच में पाया कि मुनीर उल कादरी कुपवाड़ा का रहने वाला है।
गौरतलब है कि इस हमले में सेना के सात जवान शहीद हो गए थे और तीन जवान गंभीर रुप से घायल हुए थे। एनआईए ने हमले का खुलासा करते हुए कहा कि ये हमला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया था।
वहीं एनआईए ने मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि 29 नवंबर, 2016 को नगरोटा सेना शिविर पर हुए हमले में सात सेना के जवान शहीद हो गए थे और तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए थे।
Disha News India Hindi News Portal