Wednesday , April 24 2024
Breaking News

मौसम विभाग की UP के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Share this

लखनऊ। समूचे उत्तर भारत समेत खासकर उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान और बारिश के लगातार जारी कहर के बीच एक बार फिर मौसम विभाग द्वारा 24 घण्टे के अंदर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिससे एक बार फिर प्रदेश वासियों में भय व्याप्त है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद समेत कई जगहों पर आज भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई क्षेत्रों में हवा के कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है और अगले 24 घंटे में राज्य के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और बारिश के आसार है हालांकि पूर्वी इलाकों में उमस से निजात मिलने के फिलहाल कोई आसार नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को फर्रुखाबाद,बागपत,चित्रकूट और अमरोहा समेत कई इलाकों में सुबह तेज बरसात हुई और देखते ही देखते कई इलाके टापू की शक्ल में तब्दील हो गए। इस दौरान हुए हादसों में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई। आंधी से कई जगह पेड़ टूट गए जबकि बैनर और पोस्टर दूर जा गिरे। आंधी बारिश के बाद कई क्षेत्रों में यातायात बाधित हो गया जिससे जाम के हालात पैदा हो गए।

Share this
Translate »