Wednesday , October 9 2024
Breaking News

जिस कांग्रेस से लोग मांग रहे चार पीढ़ीयों का हिसाब, वो हमसे मांग रहे हैं चार साल को लेकर जवाब: शाह

Share this

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुरगुजा में विकास यात्रा रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज खुल कर कहा कि बड़ी ही दिलचस्प और हैरत की बात है कि जिस कांग्रेस से लोग पिछली चार पीढ़ियों के बारे में पूछ रहे हैं कि आखिर उनके कार्यकाल के दौरान कोई विकास क्यों नहीं हुआ? वो आज मोदी जी से पूछते हैं कि उन्होने चार साल में क्या किया है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम आपके लिए उत्तरदायी नहीं हैं। लोगों ने हमें सत्ता में रहने का अधिकार दिया।

दरअसल आज यहां विकास यात्रा रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राहुल गांधी मोदी जी से पूछते हैं कि उन्होने चार साल में क्या किया है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम आपके लिए उत्तरदायी नहीं हैं। लोगों ने हमें सत्ता में रहने का अधिकार दिया। आप हमें पिछले चार सालों के बारे में पूछ रहे हैं, लोग पिछली चार पीढ़ियों के बारे में पूछ रहे हैं। कोई विकास क्यों नहीं हुआ?  ‘जिस कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक सत्ता का सुख भोगने के अलावा कुछ काम नहीं किया वो आज भाजपा से हिसाब मांग रही है।’

इतना ही नही भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में फिरसे भाजपा की रमन सिंह सरकार ही बनेगी। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने रमन सिंह जी के नेतृत्व में राज्य में तेज गति से विकास करने का काम किया है।

साथ ही शाह ने आगे कहा, ‘डॉ रमन सिंह जी की सरकार ने अपने कार्यकाल एक भी ऐसा कार्य नहीं किया है जिससे भाजपा कार्यकर्ता का सर झुक जाए। यहां की सरकार ने जनता को अपने कार्यकाल का पूरा हिसाब देने का काम किया है।’

उन्होने आगे कहा, ‘जन-धन खाते खोलना हो, गरीब माताओं को फ्री गैस कनेक्शन देना हो, घर-घर में शौचालय बनाना हो या फिर गांव-गांव बिजली पहुंचाना हो, मोदी सरकार ने पिछले 4 साल में गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम किया है।’

Share this
Translate »