नई दिल्ली। बेहद ही दिलचस्प और काबिले गौर है कि जो दुनिया भर के लोगों को शनि की दशा से बचाने का उपाय बताते थे आज उसी गुरू दाती पर शुरू हो गई शनि की साढ़े साती। दरअसल दिल्ली में धर्मगुरु दाती महाराज के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ उनकी शिष्या ने ही यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। दाती महाराज के खिलाई आईपीसी की धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि धर्मगुरु दाती महाराज के खिलाफ यौन शोषण के आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनकी ही शिष्या ने लगाए हैं। दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सोमवार को दुष्कर्म का केस दर्ज किया। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
ज्ञात हो कि दाती महाराज समाचार चैनलों पर राशिफल बताते रहे हैं। वे दक्षिण दिल्ली के अपने फार्म हाउस में रहते हैं। वैसे खासकर दांती महाराज ‘शनि शत्रु नहीं मित्र है’ कार्यक्रम करके चर्चा में आए थे। दांती महाराज पहले ऐसे स्वंयभू संत नहीं है जिसपर रेप का आरोप लगा है।
Disha News India Hindi News Portal