Wednesday , December 4 2024
Breaking News

अब साध्वी निरंजन ज्योति, दे बैठीं मायावती को चुनौती

Share this

लखनऊ। हमेशा ही अपने बड़बोलेपन और विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहने वाली केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति अब एक और शिगूफा छोड़ा है दरअसल उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को चुनौती देते हुए कहा है कि वो मेरे खिलाफ फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर दिखाएं। इसके साथ ही उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला बोला।

गौरतलब है कि फतेहुपर जिले के 4 दिवसीय दौरे पर आईं ज्योति ने कहा कि 2019 में मायावती 2 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं। अगर वह चुनाव लड़ना चाहती है तो फतेहपुर लोकसभा सीट से जीतकर दिखाएं। उन्होंने अखिलेश पर हमला बोला और कहा कि उनका यह बयान निराशापूर्ण है कि यूपी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट है और जनता भय के साए में जी रही है।

ज्ञात हो कि साध्वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भयभीत नहीं लेकिन विपर्क्षी पार्टियां जरुर डरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने इस तरह का बयान इसलिए दिया है क्योंकि राज्य में सपा का अस्तित्व खत्म हो रहा है। अखिलेश अपने शासन के जंगलराज को याद करें जिसमें मथुरा जैसा भयानक कांड हुआ था।

Share this
Translate »