Sunday , September 8 2024
Breaking News

लुप्त’ का पोस्टर देख आपको आएगी इस हॉलीवुड हॉरर फिल्म की याद

Share this

मुंबई!  बॉलीवुड के फेवरेट हॉरर जॉनर की नई फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म का नाम है लुप्त. फिल्म का पहला पोस्टर जारी हो गया है. इस फिल्म में एक बच्ची को शैतानी ताकत की गिरफ्त में दिखाया गया है.

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में जावेद जाफरी, विजय राज, करण आनंद, निकी वालिया, मीनाक्षी दीक्षि‍त और ऋषभ चड्ढा हैं. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं प्रभुराज और इसे प्रोड्यूस किया है हनवंत खत्री और ललित किरी ने. ये फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज होने जा रही है.

लुप्त फिल्म का पोस्टर हॉलीवुड हॉरर फिल्म ‘स्टिच’ के पोस्टर्स की याद दिला रहा है. साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार की कहानी है जो शैतानी ताकतों से बचने के लिए अपनी छोटी बेटी के सिर को सौंप देते हैं.

साइको थ्रिलर बेस्ड इस ड्रामा फिल्म की तरह ही नजर आ रही है लुप्त की कहानी. क्योंकि इस फिल्म के पोस्टर में एक टैग लाइन दी गई है- Every family has a story (हर परिवार की एक कहानी होती है). इसके मायने यही है कि फिल्म में फिर एक परिवार को शैतानी ताकतों से लड़ते हुए दिखाया जाएगा.

Share this
Translate »