Saturday , April 20 2024
Breaking News

अगले 3 साल में खत्म हो जाएंगे गैरजरूरी बैंक – अमिताभ कांत

Share this

नई दिल्ली. नीति आयोग के CO अमिताभ कांत ने बैंकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमिताभ कांत ने कहा है कि अगले 3 साल में गैरजरूरी बैंक खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि भौतिक रूप से बैंक और उनकी शाखाओं में जाना अगले तीन साल में अप्रासंगिक हो जाएगा, क्योंकि डाटा खपत और डाटा विश्लेषण से वित्तीय समावेश को और गति मिलेगी।

दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि भारत एक मात्र ऐसा देश है जहां एक अरब से अधिक लोगों को आधार कार्ड (बायोमेट्रिक) जारी किये गये हैं। अगले तीन साल में भारत एक अरब से अधिक स्मार्टफोन होगा. उन्होने यह भी कहा कि देश में मोबाइल डाटा खपत अमेरिका और चीन के संयुक्त डाटा खपत से अधिक है। परिचर्चा में भाग लेते हुए पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा कि दुनिया में नया बैंकिंग माडल भारत से आएगा और पेटीएम भारत माडल का शुरुआती उदाहरण होगा।

Share this
Translate »