Tuesday , March 25 2025
Breaking News

उत्तराखंडः आर्मी और स्थानीय लोगों ने सिर्फ 10 घंटे के अंदर बनाया नया पुल

Share this

देहरादून। वैसे तो देश के तमाम हिस्सों में बारिश का कहर लगातार जारी है इसी क्रम में उत्तराखण्ड में भी हालात बेहद गंभीर हैं जिसके चलते उत्तराखण्ड के थराली में एक पुल बह जाने से लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन सलाम है वहां के लोगों और सेना के जज्बे को जिसके चलते सामूहिक भागीदारी के चलते वो पुल मात्र 10 घण्टे में बनकर तैयार हो गया।

गौरतलब है कि भीषण बरसात और बादल फटने से उत्तराखंड के कई स्थान बाढ़ग्रस्त हो गए हैं। थराली में पुल बह जाने से आम लोगों का जन जीवन त्रस्त हो चुका था। इसी के चलते 15 जुलाई को बादल फटने से थराली में पुल बह गया था। इसके बाद सोमवार को केवल दस घंटे के भीतर आर्मी जवान और लोकल लोगों ने मिलकर एक अस्थायी पुल बनाया है। यह पुल सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर है और मजबूत भी है।

इतनी जल्दी पुल बनाने के बाद जवानों व लोगों की तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर इनके फोटो शेयर हो रहे हैं और इनके काम का उदाहरण दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि देशभर के कई राज्य  ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल बाढ़ की चपेट में है।

Share this
Translate »