लखनऊ। प्रदेश में जहां तमाम सरकारी और गैर सरकारी शेल्टर होम्स पर कड़ी नजर रखे हुए है ऐसे में अब जनपद इलाहाबाद के खुल्दाबाद स्थित राजकीय संप्रेषण किशोर गृह से 7 बच्चे बुधवार रात भाग गए, जिससे खलबली मच गई। घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने लापरवाही बरतने के आरोप में 7 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज में बच्चों के भागने की तस्वीरें कैद हुई हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कन्नौजिया ने बताया कि बच्चे संप्रेषण किशोर गृह की पहली मंजिल पर खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल मोड़कर फरार हो गए। जिलाधिकारी ने लापरवाही के आरोप में वहां तैनात दो सिपाही, दो होमगार्ड जवान और 3 अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। किशोरों के भागने के मामले में खुल्दाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि, बाल सुधार गृह में कुल 108 बच्चे हैं, जिसमें से 7 बच्चे फरार हो गए। इससे पहले भी यहां से बच्चे भाग चुके हैं जिन्हें बाद में पकड़कर फिर से सुधार गृह में भेज दिया गया था। फरार सभी किशोर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत निरुद्ध थे।
Disha News India Hindi News Portal