एक ऐसी E Bike जर्मनी कंपनी BMW ने लांच की है जो एक बार चार्ज होने के बाद 100 किमी की दूरी तय कर सकती है़। इस ई-बाइक की कीमत यूरोप में 3,400 यूरो (लगभग 2.6 लाख रुपये) रखी गयी है। इस साइकिल का इस्तेमाल साधारण सड़कों के अलावा, कठिन रास्तों के सफर को भी आसान बनाएगी। बता दें की वर्तमान में वाहन प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या हैं। लेकिन ये E Bike प्रदूषण से निजात दिलाने के साथ-साथ सफर को नहीं सुगम बनाएगी। साइकल की पावरफुल बैटरी 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसकी अधिकतम स्पीड 25 kmph की है।
ये बाइक कंपनी के इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पोर्टफॉलियो में एक्टिव हाइब्रिड ई-बाइक, रोड बाइक और माउंटेन बाइक का अनूठा मिश्रण है। BMW की इस साइकिल में 504 Wh की हाई परफॉर्मेंस बैटरी दी गयी है। इस E Bike की अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटे है। आपकी सुविधा के लिए इस बाइक के आगे LED लाइट और आरामदायक सफर के लिए वैज्ञानिक रूप से डिजाइन की गयी सीट दी गयी है जो इससे और भी बेहतर बनाती हैं। लेकिन भारत में यह कब उपलब्ध होगी, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई हैं।
Disha News India Hindi News Portal