Monday , April 21 2025
Breaking News

हवाई किराया हुआ सस्ता दिवाली से पहले

Share this

नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता हैं की त्यौहार के मौसम में हवाई यात्रा महंगी हो जाती हैं। लेकिन त्योहारी मौसम में घरेलू मार्गों के हवाई किराए में गिरावट देखी गई है । ऑनलाइन यात्रा पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक प्रमुख मार्गों जैसे दिल्ली-मुंबई और हैदराबाद-दिल्ली के किराए में क्रमश: 38 प्रतिशत और 32 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

दिवाली से पहले दिल्ली से मुंबई तक की उड़ानों के लिए किराया 2,500 से 3,000 रुपए के बीच शुरू होता है। इसी तरह चेन्नई से दिल्ली के बीच किराए की सीमा 4,200 से 5,000 रुपए के बीच है। हैदराबाद से दिल्ली के बीच किराया 4,500 रुपए से लेकर 5,500 रुपए तक है। क्लियर ट्रिप के प्रमुख (हवाई और वितरण) बालू रामचंद्रन ने कहा सभी विमानन कंपनियों द्वारा कम किराए के साथ उच्च क्षमता लगाने के कारण पूरे सीजन का कुल किराया घट गया है। कुछ क्षेत्रों जैसे दिल्ली-बेंगलुरु और मुंबई-गोवा के किरायों में क्रमश: 15 प्रतिशत और 19 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

 

Share this
Translate »