कुंडली में यदि कोई दोष हो तो सामना करना पड़ता है कर्ज संबंधी परेशानियों का । आपके ऊपर जो कर्ज का भार चढ़ता जा रहा है इन ग्रह दोषों के लगने से वो जल्द ही दूर हो जाएगा। बस आपको उसके लिए आसान से उपाय करने होंगे। किसी भी महीने की कृष्ण पक्ष की 1 तिथि, शुक्ल पक्ष की 2, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13 पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें। चर लग्न जैसे- मेष, कर्क, तुला व मकर में कर्ज लेने पर शीघ्र उतर जाता है। लेकिन, चर लग्न में कर्जा दें नहीं। चर लग्न में पांचवें व नौवें स्थान में शुभ ग्रह व आठवें स्थान में कोई भी ग्रह नहीं हो, वरना ऋण पर ऋण चढ़ता चला जाएगा।
प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें।
हस्त नक्षत्र रविवार की संक्रांति के वृद्धि योग में कर्ज उतारने से शीघ्र ही ऋण मुक्ति मिलती है। यदि कोई ऋण लिया हो तो इसे हमेशा मंगलवार के दिन चुकाना चाहिए। ऐसा करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है। पानी की व्यवस्था घर या दुकान में उत्तर दिशा की ओर होनी चाहिए। शास्त्र अनुसार ये कर्ज से छुटकारा पाने में मदद करता है।
Disha News India Hindi News Portal