लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है. यूपी पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 112 के व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर यह धमकी दी गई. पुलिस ने इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच में साइबर सेल को भी लगाया गया है.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम 8 बजे के करीब यूपी 112 के व्हाट्सएप पर 8874028434 नंबर से एक मैसेज आया. इसमें सीएम को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसमें लिखा था कि सीएम को 24 घंटे के अंदर जान से मारेंगे, खोज सकते हो तो खोज लो. एके 47 से 24 घंटे के अंदर मार दूंगा. इसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए 112 में तैनात ऑपरेंशंस कमांडर सहेंद्र यादव ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
इसके बाद पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ ही साइबर सेल भी मामले की जांच में जुट गई है. डीसीपी (साउथ) रवि कुमार के अनुसार, अब तक की छानबीन में पता चला है कि धमकी देने वाला किसी दूसरे शहर का है. मैसेज भेजे जाने वाले मोबाइल नंबर के बारे में भी पूरी जानकारी मिल गई है.
Disha News India Hindi News Portal