एक्टर और निर्देशक महेश मांजरेकर के खिलाफ मारपीट के आरोप ने शिकायत दर्ज हुई है. एक व्यक्ति ने उन पर थप्पड़ मारने और गाली देने का आरोप लगाया है. व्यक्ति ने पुणे के यवत पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना 15 जनवरी की है. इस घटना का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. बीते शुक्रवार रात 10.30 बजे के करीब पुणे-सोलापुर हाईवे पर महेश मांजरेकर की कार को एक व्यक्ति ने कार से टक्कर मार दी. उसके बाद महेश गाड़ी से उतरे और दूसरी कार वाले से उनका विवाद शुरू हो गया.
इस घटना के बाद व्यक्ति ने महेश पर गाली देने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया. व्यक्ति का कहना है कि कार में टक्कर लगने के बाद उन्होंने हाथापाई की. काम की बात करें तो महेश मांजरेकर ने कई फिल्मों में एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. वो बॉडीगॉर्ड, रेडी, हिम्मतवाला, दबंग और जय हो जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Disha News India Hindi News Portal