बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में सोशल नेटवर्किंग साइट पर देवी देवताओं तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ के संबंध में अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि साइट पर अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपी अनिल और सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि भीमपुरा क्षेत्र के बाराडीह लवाई पट्टी सतहवा गांव के साहिल, इंदल कुमार, अनिल और सन्नी कुमार ने गत दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की गई। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता धर्म देव सिंह की शिकायत पर 4 युवकों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए व आई टी एक्ट की धारा 66-ए में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
Disha News India Hindi News Portal