वाशिंगटन। एक न्यूज चैनल के सर्वे के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन लगातार घट रहा है। सर्वे में उन्हें अब तक की सबसे कम रेटिंग मिली है। इस बार उन्हें सिर्फ 35 फीसद समर्थन मिला। दिसंबर में यह आंकड़ा 40 फीसद था। हालांकि जनवरी में सकारात्मक अर्थव्यवस्था के कारण उनको अच्छी रेटिंग हासिल हुई थी।
फ्लोरिडा के स्कूल में हुए गोलीकांड के बाद हुए सर्वे में 54 फीसद लोगों ने उनकी हथियार नीति को नकार दिया। इस मसले पर 12 फीसद लोग असमंजस में दिखे। हालांकि, हथियार रखने वाले करीब 52 फीसद ने ट्रंप को अच्छी रेटिंग दी।
लोगों के साथ इस बार ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने भी उन्हें अब तक की सबसे कम रेटिंग दी। सितंबर में 81 फीसद के मुकाबले इस बार 80 फीसद नेताओं ने ही उनका समर्थन किया। कम रेटिंग पाने में ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपतियों को भी पीछे छोड़ दिया है। 1982 में रोनाल्ड रीगन व 1978 में जिमी कार्टर को 47 फीसद रेटिंग मिली थी। इनके बाद बराक ओबामा एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे, जिन्हें 50 फीसद से कम यानी 49 फीसद रेटिंग मिली थी।
Disha News India Hindi News Portal