सनी लियोनी का हाल ही में गाना मधुबन रिलीज हुआ है जिसे कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने गाया है. इस गाने के रिलीज होने के बाद अब इसे लेकर काफी विवाद हो रहा है. गाने को लेकर ये आरोप लग रहे हैं कि इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.
अब कुछ पंडित और संत इस गाने को बैन करने की मांग कर रहे हैं. वृंदावन के संत नवल गिरी महाराज ने पीटीआई एजेंसी से बात करते हुए कहा, अगर सरकार एक्ट्रेस के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेगी और साथ ही इस गाने को बैन नहीं करेगी तो हम कोर्ट तक जाएंगे.
उन्होंने ये तक कहा कि अगर सनी इस गाने से अपने सीन नहीं हटाती हैं और माफी नहीं मांगती तो उन्हें भारत में भी ना रहने दिया जाए. इनके अलावा भी कई पंडित और संत इस गाने के खिलाफ खड़े हुए हैं और उनका मानना है कि मधुबन जैसे नाम के गाने में सनी लियोनी ने जो बोल्ड डांस किया है वो गलत है.
Disha News India Hindi News Portal