Saturday , December 6 2025
Breaking News

हरिद्वार में कैलाशानंदजी महाराज ने ‘एक ईश्वर’ ऐप का किया शुभारंभ”

Share this

मुंबई.हरिद्वार के सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर, हरिद्वार में 21 वर्षीय युवा उद्यमी समृद्धि बजाज और उनकी माता रश्मि बजाज ने एक ईश्वर ऐप का शुभारंभ किया. इस लॉन्च को परम पूज्य कैलाशानंद जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. एक ईश्वर ऐप परंपरा और तकनीक का अनोखा संगम है, जो हर भक्त को भक्ति से जोड़ने का नया डिजिटल मार्ग प्रदान करता है.

समृद्धि बजाज ने कहा, “आज के युवाओं के लिए तकनीक जीवन का हिस्सा है. हमने यह पहल इसलिए की ताकि भक्ति भी उसी सहजता से उनके जीवन में बनी रहे. ‘एक ईश्वर’ के माध्यम से हर भक्त कहीं से भी भगवान से जुड़ सके.” रश्मि बजाज ने कहा, “‘एक ईश्वर’ सिर्फ एक ऐप नहीं, यह सेवा है. हमारा उद्देश्य है कि हर घर में मंदिर जैसी शांति का अनुभव हो.”

परम पूज्य कैलाशानंद जी महाराज ने कहा, “यह पहल तकनीक और परंपरा का आदर्श संगम है. यह ऐप भक्तों को उनकी आस्था से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य करेगा.” रघुनाथ राजाराम येमुल ने कहा,”‘एक ईश्वर’ एक अनूठी पहल है जो नवाचार के जरिए भक्ति को जीवित रखेगी. समृद्धि और रश्मि को इस पवित्र प्रयास के लिए बधाई.” यह लॉन्च भक्ति के डिजिटल युग का एक नया अध्याय है, जो आस्था को और भी सुगम, प्रामाणिक और व्यक्तिगत बनाएगा.

Share this
Translate »