Saturday , December 6 2025
Breaking News

उपराष्ट्रपति का चुनाव आज, बी. सुदर्शन रेड्डी और सी.पी. राधाकृष्णन के बीच मुकाबला, एनडीए का पलड़ा भारी

Share this

नई दिल्ली. आज मंगलवार 9 सितंबर 2025 को भारत को 15वां उपराष्ट्रपति मिल जाएगा. आज सी.पी. राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच यह चुनाव होगा. सी.पी. राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से 79 साल के बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रत्याशी बनाया गया है. आज 781 सांसद सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वोट डालेंगे. शाम 6:00 बजे वोटों की गिनती होगी और इसके बाद देश के नए उपराष्ट्रपति के नाम की घोषणा होगी.

पहला वोट पीएम मोदी द्वारा डाला जाएगा. जिस उम्मीदवार को ज्यादा वोट मिलेंगे, वह जगदीप धनखड़ की जगह लेगा. 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने खराब सेहत का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दिया था.

ये है वोटो का गणित, एनडीए का पलड़ा भारी

दरअसल लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर कुल 782 सांसद वोट डाल सकते हैं. हालांकि इसके लिए व्हिप जारी नहीं होगी. अगर सभी सांसद पार्टी लाइन पर ही वोट करते हैं तो एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को ही ज्यादा वोट मिलेंगे और वह चुनाव जीत जाएंगे. राधाकृष्णन को 422 और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 319 वोट मिल सकते हैं. दरअसल लोकसभा में कुल 542 सांसद हैं, जिसमें एक सीट खाली है, जबकि राज्यसभा में 239 सांसद हैं और 6 सीटें खाली हैं. कुल सांसदों की संख्या 781 है और बहुमत 391 पर होगा. 422 सांसद एनडीए के पास हैं, जो बहुमत से 31 ज्यादा है, जबकि इंडिया गठबंधन के पास 319 सांसद हैं, जो बहुमत से 72 कम हैं. लेकिन गुप्त मतदान में क्रॉस वोटिंग दोनों तरफ के समीकरण बिगाड़ सकती है. ऐसे में यह चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है.

Share this
Translate »