नई दिल्ली। राज्यसभा सांसदों की विदाई के दौरान सदन में बोलते हुए गुलाम नबी आजाद ने बातों-बातों में नरेश अग्रवाल पर तंज कसते हुए कहा कि ‘नरेश अग्रवाल जी एक ऐसे सूरज हैं जो ईधर डूबे तो उधर निकले। मुझे यकीन है जिस पार्टी में वो गए हैं वो उनकी क्षमता का पूरा उपयोग करेगी।’
गौरतलब है कि राज्यसभा से 40 सांसद रिटायर हो रहे हैं और नरेश अग्रवाल भी उन 40 सांसदों में शामिल हैं जो राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं। सपा से राज्यसभा का टिकट ना मिलने से नाराज नरेश अग्रवाल ने हाल ही में भाजपा का दामन थाम लिया था। हालांकि, नरेश अग्रवाल अपने बयानों के चलते विवादों में रहते हैं और भाजपा में आने के बाद भी उन्होंने जया बच्चन को लेकर ऐसा बयान दे दिया था जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था।
ज्ञात हो कि राज्यसभा से 40 सांसद रिटायर हो रहे हैं इसे लेकर सदन में सभी दलों के नेता अपनी बात रख रहे हैं। इस दौरान सदन में बोलते हुए गुलाम नबी आजाद ने बातों-बातों में नरेश अग्रवाल पर तंज कसा। आजाद ने अपने संबोधन के दौरान नरेश अग्रवाल का जिक्र करते हुए कहा कि ‘नरेश अग्रवाल जी एक ऐसे सूरज हैं जो ईधर डूबे तो उधर निकले। मुझे यकीन है जिस पार्टी में वो गए हैं वो उनकी क्षमता का पूरा उपयोग करेगी।’
वहीं राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि मेरा पूरा जीवन संघर्ष में बीता और कभी हार नहीं मानी। हमेशा जनता का साथ मिलता रहा और मैं कटु बोलता हूं इसलिए सभी सांसदों से माफी मांगता हूं।
Disha News India Hindi News Portal