लखनऊ। प्रदेश सरकार ने आज सख्त कारवाई करते हुए टेंडर प्रक्रिया के दौरान खेल करने और भारी अनियमितताओं के चलते 5 अधीक्षण अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। साथ ही इनके द्वारा किये गये अनियमितताओं के सम्बंध में इनके विरूद्ध आरेप पत्र जारी किये जाने के आदेश भी दिये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्म पाल सिंह ने आज कड़ी कारवाई करते हुए सिंचाई विभाग के जिन 5 अधीक्षण अभियंताओं को निलंबित किया है उनमें माहेश्वरी प्रसाद गंडक बाढ़ मंडल गोरखपुर, अरूण कुमार गंडक सिंचाई प्रथम गोरखपुर तथा ललित कुमार सिंचाई कार्य मंडल द्वितीय गोरखपुर एवं ऐ के राय ड्रेनेज मण्डल बलिया समेत राधे कृष्ण गंडक मण्डल बस्ती आदि शामिल है।
Disha News India Hindi News Portal