Friday , May 23 2025
Breaking News

पाकिस्तानी राजनयिक को NIA ने वांटेड लिस्ट में डाला

Share this

नई दिल्ली। बेहद ही अहम और गौर करने वाल बात है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को एक पाकिस्तानी राजनयिक को अपनी वांटेड लिस्ट में डाल दिया है। इतना ही नही एनआईए ने पाकिस्तान राजनयिक की एक तस्वीर भी साझा की है।

एनआईए द्वारा साझा की गई पाकिस्तानी राजनयिक की तस्वीर के साथ डिटेल भी दी गई है। पाकिस्तानी राजनयिक का नाम अमीर जुबैर सिद्दीकी है। आपको बता दें कि अमीर जुबैर सिद्दीकी की तैनाती कोलंबो में पाकिस्तानी उच्चायोग में वीजा परामर्शदाता के रूप में हुई थी।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी राजनयिक को उन लोगों की सूची में शामिल है जो दो पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ मिलकर अमेरिकी और इजरायली दूतावास पर 26/11 जैसा हमला करवाना चाहता था।  एनआईए एजेंसी का कहना है कि श्रीलंका में तैनात चौथा पाकिस्तानी राजनयिक भी इस साजिश में शामिल था।

Share this
Translate »