पटना। सीबीआई ने आज रेलवे होटल टेंडर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राबड़ी देवी के घर छापा मारा है। इस दौरान सीबीआई की टीम ने तेजस्वी यादव से भी पूछताछ की है। जानकारी के मुताबिक यह पूछताछ लगभग 4 घंटे चली है।
गौरतलब है कि आज सीबीआई की टीम अचानक राबड़ी आवास पहुंची और घर की तलाशी ली। इस दौरान उन्होंने राबड़ी देवी से भी पूछताछ की। पटना स्थित आवास पर लगभग चार घंटे चली छापे की कार्रवाई कुछ देर पहले ही खत्म हुई है।
ज्ञात हो कि रेलवे टेंडर घोटाले मे अभियुक्त बनाए जाने के बाद राबडी देवी से सीबीआई की यह पहली पूछताछ है। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर मे तेजस्वी और लालू से दिल्ली में हो चुकी है पूछताछ।
Disha News India Hindi News Portal