Tuesday , April 30 2024
Breaking News

CWG-2018: भारत के हिस्से में एक और स्वर्ण आया, अब श्रेयसी ने डबल ट्रैप में दिलाया

Share this

गोल्ड कोस्ट।  ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में प्रतिस्पर्धाओं के आठवें दिन भारत ने दिन का पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है। शूटर श्रेयसी सिंह ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में यह स्वर्ण पदक जीता।इससे पहले 50 मीटर एयर पिस्‍टल में ओमप्रकाश मिठारवाल  ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता. इस मेडल के साथ ही कॉमनवेल्‍थ गेम में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 12 गोल्‍ड हासिल कर लिए हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया के गोल्‍ड कोस्‍ट में खेले जा रहे कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। बुधवार का दिन भी भारतीयों के लिए खुशखबरी लेकर आया। बुधवार गोल्‍ड कोस्‍ट में खेले जा रहे कॉमनवेल्‍थ गेम में डबल ट्रैप में श्रेयसी सिंह ने गोल्‍ड मेडल हासिल किया है। अब तक के मेडल की बात करें तो भारत को गोल्‍ड कोस्‍ट में 11 गोल्‍ड, 4 सिल्‍वर और 7 ब्रॉन्‍ज मेडल हासिल हो चुके हैं। भारतीय खिलाड़ियेां के पदक जीतने पर प्रधानमंत्री और राष्‍‍‍‍‍‍‍ट्रपति ने उन्‍हें बधाई दी है।

Share this
Translate »