लखनऊ। बहुचर्चित उन्नाव गैंगरेप केस में सीबीआई उस हर कोशिश में लगी है जिससे मामले के अहम सबूत सामने आ सकें ताकि असल दोषी जो भी हो वह सख्त सजा पा सके इसी के तहत अब संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में सीबीआई आज पीड़िता और आरोपी विधायक को आमने-सामने बैठाकर उनसे पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक का ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ भी हो सकता है, क्योंकि वे पूछताछ में बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं। .
ज्ञात हो कि इससे पहले सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके सहयोगी शशि सिंह से भी पूछताछ की है। विधायक कुलदीप सिंह सेंगर अभी सीबीआई की रिमांड पर हैं। सीबीआई ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन सात दिनों की मिली है।
गौरतलब है कि पीड़िता के पिता की मौत के बाद यह मामला हाईलाइटेड हुआ और मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया। पहले सीबीआई ने विधायक को हिरासत में लिया था, लेकिन कोर्ट ने आदेश दिया कि विधायक को गिरफ्तार किया जाये. कोर्ट के आदेश के बाद विधायक की गिरफ्तारी हुई।
Disha News India Hindi News Portal