लखनऊ। महिला परिधानों में फैशन और ट्रेडिशन के कलात्मक संयोजन और प्रयोगधर्मी वस्त्र प्रस्तुत करने के लिए जाने जानी वाली समृद्धि क्रिएशन्स ने गोमतीनगर में अपने नए बुटीक का आज शुभारम्भ किया।
समृद्धि क्रिएशन्स के नाम से खुले इस बुटीक का उद्घाटन रोटी-कपड़ा बैंक फाउंडेशन की अध्यक्षा शोभा ठाकुर और एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क आशुतोष चौबे ने फीता काटकर किया।
इस अवसर सचिन ठाकुर और संदीप ठाकुर, समृद्धि क्रिएशन्स के दीपक मालरा और दीपाली मालरा उपस्थित रहे।
Disha News India Hindi News Portal