लखनऊ। देश ही नही वरन प्रदेश में भी लापरवाही और रफ्तार के चलते सड़क हादसों में रोज ही कितने लोग जान गंवा रहे हैं लेकिन अफसोस कि फिर भी होश में नही आ रहै हैं। इसी क्रम में अब ताजा मामला बुलन्दशहर जिले का है। यहां एक बेकाबू बस ने बुग्गी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बुग्गी सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मामला अहमदगढ़ का है। यहां अहमदगढ़ का रहने वाला रामेश्वर और उसका 15 साल का बेटा अमित बुग्गी में अहमदगढ़ की पुलिया से पीली मिट्टी निकालकर घर लेकर जा रहे थे। तभी तेज रफ़्तार से आ रही बेकाबू बस ने बुग्गी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बुग्गी सवार 2 लोगों की मौत हो गई। तभी बस का ड्राइवर भाग निकला। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने दिल्ली-बदायूं हाइवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों को किसी तरह शांत कराया और जाम खुलवाया।
वहीं पुलिस ने मृतक पिता पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने मृतकों के परिजन की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Disha News India Hindi News Portal