लखनऊ। आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी देश में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर खुद को मजबूत करने के मकसद से स्थानीय स्तर के संगठनों में फेरबदल की तैयारी जुट गई है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही भारी फेरबदल देखने को मिल सकता है।
गौरतलब है कि इसके तहत जल्द ही उत्तर प्रदेश में जिला कांग्रेस कमेटियों के नए अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। माना जा रहा है कि कई जिलों में अध्यक्षों को बदला जा सकता है। इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि जिला अध्यक्षों की सूची तैयार करने का काम चल रहा है और इसे जल्द जारी किए जाने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को ब्लॉक स्तर और बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान किया जाए। पहले जिला कांग्रेस कमेटियों के स्तर पर संगठन में फेरबदल होगा और फिर ब्लॉक स्तर पर होगा। सिंह ने कहा कि अब तक के प्रदर्शन और दूसरे समीकरणों को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।
Disha News India Hindi News Portal