नई दिल्ली। गुजरात के जामनगर में आज फिर से वायुसेना के जगुआर विमान के क्रेश होने से हड़कम्प मच गया हालांकि इसमें पायलट ने पैराशूट की मदद से किसी तरह अपनी जान बचा ली है। मात्र तीन दिन के अंतराल में वायुसेना के एक और जगुआर विमान के क्रेश होने की घटना अपने आप में बेहद गंभीर बात है।
मिली जानकारी के मताबिक विमान ने सुबह 9:20 मिनट पर जामनगर से नियमित उड़ान भरी थी लेकिन जब यह उतरने लगा तो पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला और उसने समय गंवाए बिना पैराशूट से विमान से बाहर छलांग लगा दी।
हालांकि हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्कवायरी के आदेश दिये गये हैं। इससे पहले गत मंगलवार को भी एक अन्य जगुआर विमान जामनगर से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में पायलट एयर कमोडर संजय चौहान की मौत हो गई थी।
Disha News India Hindi News Portal