लखनऊ। देश में भले ही मूर्ति तोड़े जाने का सिलसिला भले ही रूक गया हो पर उत्तर प्रदेश में अभी भी ऐसा होना जारी है जिसके चलते एक बार फिर से जनपद आजमगढ़ में शरारती तत्वों के द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ी जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के राजापट्टी गांव की है। यहां कुछ अज्ञात लोगों ने आंबेडकर को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं एसडीएम ने दूसरी मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया है।
हालांकि इस मूर्ति तोड़े जाने की घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है पुलिस उसकी जांच कर रही है। वहीं गांव में तनाव का माहौल देखकर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Disha News India Hindi News Portal