मेरठ। तमाम सरकारी दावों के बीच तथाकथित गौरक्षकों का खौफ आम लोगों ही नही बल्कि खास में गिने जाने वाले लोगों पर भी बखूबी कायम है। जिससे यह साफ जाहिर है कि तमाम वो सरकारी दावे बेदम हैं। जिसका उदाहरण इस मामले से देखने को मिलता है जब प्रदेश के मेरठ जिले में गौरक्षा के नाम पर बढ़ती हिंसा को देखते हुए एक गाय मालिक ने अनोखा कदम उठाया। जिले में एक पार्षद अपनी पालतू गाय थाने लेकर पहुंचा और थाना परिसर में ही एक पेड़ से गाय बांध दी। यह नजारा देख कर पहले तो पुलिसकर्मी दंग रह गए लेकिन जल्दी ही वो पूरा माजरा समझ गए। गाय मालिक ने बकायदा लिखित में थाना प्रभारी को गाय सुपुर्द कर दी है।
गौरतलब बात है कि अब्दुल गफ्फार नौचन्दी थाना इलाके से वार्ड नम्बर 73 से पार्षद हैं और उनके पास पालतू गाय है। अब्दुल का कहना है कि इस गाय को उसने बचपन से पाला और बड़ा किया है। अब्दुल का कहना है कि जिस तरह से गौरक्षा के नाम पर लगातार हिंसा हो रही हैं और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं, ऐसे में उसे लगता है कि अब गाय को पालना बहुत मुश्किल है और वो नहीं चाहते कि उनके साथ भी ऐसी कोई घटना घटे और इसलिए एहतियातन हम खुद ही इसे थाना के सुपुर्द करे दे रहे हैं।
Disha News India Hindi News Portal