लखनऊ. योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि लगातार हर तरह के कारोबार में पैर पसार रही है। मंगलवार को ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पाद बेचने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों से करार किया है। इसके साथ ही अब उन्होंने पतंजलि के लिए डिजिटल पेमेंट मोड तैयार कर लिया है। इसके लिए वह स्वदेशी समृद्धि कार्ड ला रहे हैं। इस कार्ड को गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस कार्ड की खासियत यह होगी कि इसमें यूजर्स को पतंजलि के उत्पाद पर खास छूट भी दी जाएगी। साथ ही कार्ड बनवाने वाले को 5 लाख रुपए का मुफ्त बीमा भी दिया जाएगा। दरअसल, स्वदेशी समृद्धि कार्ड डेबिट कार्ड की तर्ज पर ही काम करेगा। इसका इस्तेमाल पतंजलि के स्टोर और आरोग्य केंद्र में भी हो सकेगा।
Disha News India Hindi News Portal