नई दिल्ली। नापाक पाक की नई सरकार अभी से अपना रंग दिखाने लगी है और अपनी उस औकात पर आने लगी है जिसके लिए वो हमेशा से जानी जाती है। दरअसल भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान की नई सरकार का रुख पिछली सरकार से ज्यादा विद्वेषपूर्ण मालूम पड़ता है।
गौरतलब है कि नई सरकार के आने के साथ ही विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को उनकी फांसी का संकेत देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व में हम इस मामले में कुछ आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। “जियो न्यूज” ने कुरैशी के हवाले से यह खबर दी है।
विदेश मंत्री ने मुलतान में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आइसीजे) में यह मुकदमा जीत जाएगा। हमारे पास इस मामले में पुख्ता साक्ष्य हैं और हम प्रभावशाली तरीके से अपना पक्ष रखेंगे। इसीलिए हमें मुकदमे में जीत की उम्मीद है।
ज्ञात हो कि आइसीजे ने अगले साल फरवरी में इस मामले की सुनवाई निर्धारित की है। पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी। लेकिन, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने सजा तामील करने पर रोक लगा रखी है।
Disha News India Hindi News Portal